*Godda News:गोड्डा जिले में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की पुष्टि – जिले में कोरोना संक्रमित के 9 मामले में फिलवक्त 8 सक्रिय केस*
जिले में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की पुष्टि
– जिले में कोरोना संक्रमित के 9 मामले में फिलवक्त 8 सक्रिय केस
– पोड़ैयाहाट थाना को किया गया सील, राजस्व कचहरी में अस्थाई रूप से स्थानांतरित किया गया
थाना
– नए कोरोना संक्रमित मरीज के बारे में प्रशासनिक स्तर से छिपाया जा रहा तथ्य
– कंटेनमेंट जोन के बारे में नहीं दी जा रही जानकारी
गोड्डा।
जिले में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की आधिकारिक रूप से पुष्टि की गई है। इस तरह अब तक जिला में कोरोना पॉजिटिव के 9 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गया है, जबकि फिलवक्त 8 सक्रिय केस मौजूद हैं।
प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी देने में बरती जा रही गोपनीयता:
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संबंधी जानकारी देने में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। मामले पर गोपनीयता बरते जाने का ही परिणाम है कि शनिवार को दोपहर 1:30 बजे के बाद जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में उपायुक्त के हवाले से नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है। जबकि धनबाद पीएमसीएच से स्वास्थ्य विभाग को इस कोरोना पॉजिटिव मरीज के बारे में शुक्रवार को देर शाम में ही जानकारी मिल गई थी। जाहिर है आधिकारिक रूप से कम से कम 15- 16 घंटे बाद बुलेटिन जारी कर नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की बात को सार्वजनिक किया गया।
Also Read*Godda News:कोरोना को लेकर गोड्डा प्रशासन हुआ सक्रिय*
बरती जा रही गोपनीयता:
मरीज किस गांव का है, इसके बारे में जानकारी देने में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तरह गोपनीयता बरती जा रही है। उपायुक्त के हवाले से बताया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज पोड़ैयाहाट प्रखंड का रहने वाला है। लेकिन किस गांव का है, इसके बारे में चुप्पी साध कर रखी गई है। एक मीडिया कर्मी के द्वारा कुरेदे जाने पर भी जिला के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी गोल मटोल जवाब देकर पल्ला झाड़ते नजर आए। स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया गया। नए कोरोना संक्रमित मरीज के कारण किस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, इस बारे में भी मीडिया या आम लोगों से से पूरी तरह गोपनीयता बरती गई है।आखिरकार इस गोपनीयता का राज क्या है, यह आम लोगों के समझ से परे है।
Also Read-*Godda News:कोरोना प्रभावित क्षेत्र में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी*
क्या है जिला जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में:
शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे जिला जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपायुक्त किरण पासी के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा जिले से कोरोना जांच हेतु भेजे गए सैंपल में एक कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पीएमसीएच धनबाद से मिली है। व्यक्ति पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
वर्तमान समय में जिले में कुल आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है।
Also Read-*Godda News: रेडक्रॉस की सेवा के 90 दिन पूरे होने पर उपायुक्त ने सौंपा प्रशस्ति पत्र*
उपायुक्त के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कंटेनमेंट जोन में अपने घरों में ही रहें एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं नहीं निकलें। मास्क पहनें, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
पोड़ैयाहाट थाना को सील कर अस्थाई रूप से राजस्व कचहरी में किया गया स्थानांतरित:
नए कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर जारी गोपनीयता के चादर के बीच शनिवार को पोड़ैयाहाट थाना को सील कर दिया गया। अस्थाई रूप से थाना पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय के राजस्व कचहरी में स्थानांतरित किया गया है। थाना को सील किए जाने एवं अस्थाई रूप से स्थानांतरित किए जाने के मुद्दे पर थाना के अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है।
Also Read:*Godda News:रणवीर और सोनाली बने चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता*
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति पोड़ैयाहाट थाना में पदस्थापित एक एएसआई है। चर्चा के अनुसार, एक थाना कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ही थाना को सील एवं एवं अस्थाई रूप से दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है।
इस संबंध में एक मीडिया कर्मी के सवाल के जवाब में सिविल सर्जन ने बताया कि पोड़ैयाहाट थाना को सैनिटाइज किया जाएगा। क्या सभी थाना भवनों को सैनिटाइज किया जाएगा? इस सवाल का जवाब सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने हां में दिया।
Also Read:-*Godda News: ओलम्पिक डे पर हॉकी गोड्डा ने बांटा मास्क और साबुन*
बहरहाल, नए कोरोना संक्रमित मरीज को लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की रहस्यमय गोपनीयता को लेकर अटकलों का दौर जारी है। चार-पांच दिन पूर्व जिले में एक साथ कोरोना के 7 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई थी, जिसमें बताया गया था कि एक जिला मुख्यालय के आसन बन्नी मोहल्ला एवं दूसरा बसंतराय प्रखंड के बरन गांव का है। वहीं अन्य पांच मरीजों के बारे में बताया गया था कि ये सभी प्रवासी श्रमिक हैं जो पूर्व से ही जिला क्वॉरेंटाइन केंद्र में भर्ती थे।
Also Read:-*Godda News:कल शहीदों को सलाम करेगी कांग्रेस*
इस न्यूज़ की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लाल कलर के प्ले आइकॉन को दबाए