*Godda News:अत्यधिक योजनाओं का सृजन कर प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराएं : उपायुक्त*
अत्यधिक योजनाओं का सृजन कर प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराएं : उपायुक्त
गोड्डा।
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त किरण पासी की अध्यक्षता में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के द्वारा चयनित 116 जिले में 125 दिनों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण देकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा जाएगा।
ALSO Read-*Godda News:पदाधिकारी एवं विचौलिये की सांठगांठ से मेहरमा में मनरेगा योजनाएं अनियमितता की शिकार*
बताया गया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत झारखंड में तीन जिलों का चयन किया गया है जिनमें गोड्डा, गिरिडीह एवं हजारीबाग है। इस अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजन हेतु 25 प्रकार के कार्य कराए जाएंगे। जिनका लाभ उन्हें अपने आय स्रोत बढ़ाने में कारगर साबित होंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिले में अब तक लगभग 42 हजार प्रवासी मजदूर आ चुके हैं एवं आगे भी आने की प्रक्रिया जारी है। इन सभी के लिए रोजगार के नए-नए योजनाओं का सृजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके एवं लोगों को अपने घरों में ही रोजगार के सुअवसर प्रदान किए जाएं ताकि प्रवासी मजदूर अपने परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण कर सके।
उपायुक्त के द्वारा श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार को निर्देश देते हुए बताया गया कि प्रवासी मजदूरों का डाटा बेस तैयार कर उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने हेतु संबंधित योजनाओं से यथाशीघ्र जोड़ने की प्रक्रिया आरंभ करें । उपायुक्त के द्वारा आत्म निर्भर भारत योजना एवं प्रधानमंत्री संपदा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इस योजनाओं के माध्यम से प्रवासी मजदूरों की रोजगार दिलाने हेतु योजनाओं का सृजन कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
Also Read:-*Godda News:कोरोना को लेकर गोड्डा प्रशासन हुआ सक्रिय*
जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे कार्य योजना बनाकर कृषि विभाग में लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जोड़ने की प्रक्रिया यथाशीध्र चालू करें। जिले में रेलवे, बीएसएनएल ,विद्युत विभाग, पीएचइडी , जेएसएलपीएस, नगर परिषद, मत्स्य विभाग ,वन विभाग में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए कि वे अपने अपने विभागीय कार्यों की रूपरेखा तैयार करें
Also Read*Godda News:जमीन विवाद में मारपीट, एक घायल*
साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को जहां पर रिक्तियां हैं, उन्हें अपनी अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार मुहैया कराई जाए।
ज्ञात हो कि जिले में मनरेगा अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और आगे भी प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त श्रीमती पासी के द्वारा जिले के बैंक के अधिकारियों से भी बैठक में छोटे छोटे लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैंकों के अधिकारियों के द्वारा भी अपनी अपनी राय समक्ष प्रस्तुत किए गए।
Also Read:*Godda News:बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान*