*Godda News:बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान*
बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
पुलिस कप्तान गोड्डा वाई एस रमेश के निर्देश पर बसंतराय पुलिस ने शुक्रवार को थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। ए एस आई महावीर उरांव के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया चार पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। बगैर हेलमेट व मास्क के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों के वाहनों को जब्त किया गया। हालांकि चालान काटने की व्यवस्था नहीं होने के कारण किसी का भी चालान नहीं काटा गया। इसलिए झारखंड सरकार परिवहन विभाग को लाखों का नुकसान होता दिख रहा है।
Also Read-*Godda News: लोग सत्यग्राही बनें*
काफी संख्या में वाहन जब्त किए गए। बाद में कागजात आदि की जांच कर छोड़ दिया गया और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट तथा मास्क पहनकर बाइक चलाएं। ए एस आई उरांव ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
Also Read-*Godda News:35 वाहनों की हुई जांच, 29 का कटा चालान – 17 हजार 500 रुपए की हुई वसूली*
One thought on “*Godda News:बसंतराय में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान*”