*Godda News:सैनिकों की शहादत को कांग्रेस ने किया सलाम – देश की सीमा की हिफाजत करते हुए भारत- चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की याद में जलाई गई मोमबत्ती*
Godda News:सैनिकों की शहादत को कांग्रेस ने किया सलाम
– देश की सीमा की हिफाजत करते हुए भारत- चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की याद में जलाई गई मोमबत्ती
गोड्डा।
देश की सीमा की हिफाजत करते हुए चालबाज चीन के सैनिकों के हाथों शहीद हुए भारत के जांबाज शहीदों की याद में कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को शहादत दिवस मनाया गया।
चीनी सेना द्वारा भारत के 20 सैनिक की निर्मम हत्या कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। जिला मुख्यालय के हटिया चौक पर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट मौन रह कर सैनिकों की शहादत को याद किया गया। साथ ही उन वीर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
Also Read:-*Godda News:कोरोना प्रभावित क्षेत्र में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी*
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि 20 सैनिकों की निर्मम हत्या चीन बॉर्डर पर कैसे हो गयी , इसका जवाब सरकार को देना चाहिए।बिना हथियार के सैनिकों को बॉर्डर पर क्यों भेजा गया। श्री यादव ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश चीन, नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, बांग्लादेश सब कोई हमें आंख दिखा रहा है । आखिर विदेश नीति क्यों असफल हो रही है ? प्रधानमंत्री से अगर देश नहीं संभल रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
Also Read-*Godda News:एनएसयूआई ने की शुल्क माफी की मांग*
कार्यक्रम में दिनेश यादव , राजीव मिश्रा , अख्तर हुसैन , मुहम्मद इरफान , विनय ठाकुर , सोनी झा , अभय जायसवाल, ज्योतींद्र झा , राकेश रोशन झा , सत्यम कुमार , विजय तिवारी, अशोक मोदी, मुस्तफा अंसारी , बंदना भारती , ब्रह्मदेव महतो , रमजीवन सिंह, सूचित यादव, आदित्य सिंह , सोनी सिंह इत्यादि शामिल थे।
Also Read:-*Godda News: पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ झामुमो ने फूंका पीएम का पुतला*