*Godda News:अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने उपायुक्त को सौंपा 25 सूत्री मांग पत्र*
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने उपायुक्त को सौंपा 25 सूत्री मांग पत्र
गोड्डा।
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के द्वारा 25 सूत्री मांग को लेकर उपायुक्त किरण पासी के कक्ष में ज्ञापन सौंपा गया ।25 सूत्री मांगों में प्रमुख मांग नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना ,सभी मानदेय कर्मियों , संविदा कर्मियों को नियमित करना ,सभी अनुबंध कर्मियों को रिक्त पदों के विरुद्ध समायोजित करना ,जनवरी 2020 से बकाया महागाई भत्ता का भुगतान, जिस पर झारखंड सरकार सहमत है।
Also Read:+*Godda News:एनएसयूआई ने की शुल्क माफी की मांग*
होल्ड से मुक्त कर यथाशीघ्र चालू की जाए।
कोविड-19 में लगे और पुलिस विभागों एवं स्वास्थ्य विभाग की तरह सभी कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाए , आयुष्मान भारत का लाभ सभी कर्मियों को संविदा आधारित सभी कर्मियों पर समान रूप अच्छादित किया जाए । उपायुक्त के द्वारा कर्मियों के मांग को सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर समाहरणालय संवर्ग के प्रधान लिपिक मदन मोहन मिश्र, सुधीर कुमार चौधरी , मनोज हजरा , विकास रंजन एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Also Read-*Godda News: रेडक्रॉस की सेवा के 90 दिन पूरे होने पर उपायुक्त ने सौंपा प्रशस्ति पत्र*