*Godda News: पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ झामुमो ने फूंका पीएम का पुतला*
पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ झामुमो ने फूंका पीएम का पुतला
गोड्डा
पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सूबे में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला इकाई ने गुरुवार को शाम में यहां के कारगिल चौक पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। पीएम का पुतला दहन कार्यक्रम पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्देश पर किया गया।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव बासुदेव सोरेन के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन डीजल पेट्रोल के दर में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ किया गया ।
पुतला दहन कार्यक्रम में जिला युवा मोर्चा के चंदन हेम्ब्रम एवं युवा नेता मदन महतो ,महागामा के श्रवण कुमार, युसूफ अंसारी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।पुतला दहन कार्यक्रम के बाद झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता यूपीए सरकार के समय में डीजल पेट्रोल की महंगाई पर ढिंढोरा पीटते थे ।यूपीए सरकार को अक्षम बताते थे ।
आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आजादी से आज तक महंगाई का सारा रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए ऐसा दिन भी आ गया जो पहली बार पेट्रोल के दाम से डीजल का दाम अधिक हो गया। डीजल के दर में बढ़ोतरी का प्रभाव कृषि से लेकर बाजार में उपलब्ध सारे सामग्री की महंगाई में असर डालता है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, कहां गया महंगाई कम करने संबंधी जनता से किया हुआ भारतीय जनता पार्टी का वादा।
श्री मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार की अक्षमता एवं पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण आज पूरा देश महंगाई की चक्की में पीसा जा रहा है।
Also Read*Godda News:स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित*
जनता महंगाई से त्रस्त होकर त्राहिमाम कर रही है और भारतीय जनता पार्टी चीन सीमा विवाद की दुहाई देकर ,जनता को बेमौत मारने को तैयार है ।जिसे झारखंड राज्य में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।श्री मंडल ने कहा की बढ़ती महंगाई के कारण आम जनता उबल रही है। आज उसी आक्रोश में जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा गोड्डा के तरफ से पुतला दहन किया गया। सरकार को जनता के आक्रोश से अवगत कराया जा रहा है ।अगर अविलंब डीजल पेट्रोल के दाम में कमी नहीं की जाएगी तो झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे और उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा।
Aly Read*Godda News:स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित*