*Godda News: ड्रोन कैमरे से हो रही बरन गांव की निगाहबानी – कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट*
ड्रोन कैमरे से हो रही बरन गांव की निगाहबानी
– कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय । प्रखंड से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। कंटेनमेंट जोन की ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है । गुरुवार को जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की टीम को बरन गांव भेजा। जहां एक्स्पर्ट द्वारा ड्रोन कैमरे को उड़ाया गया। ड्रोन कैमरे से दो किलोमीटर दूरी तक चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
Also Read’-*Godda News:संघ के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष का किया गया स्वागत*
जानकारी हो कि बीते रविवार को बरन गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सोमवार को ही गोड्डा के सिविल सर्जन, एसडीओ, एसडीपीओ की उपस्थिति में बरन गांव को सील किया गया था। जिला पदाधिकारियों द्वारा रोजाना गांव का जायजा लिया जा रहा है। गांव की सीमा को सील कर गांव को सैनेटाइज किया गया। प्रशासन के द्वारा गांव वाले को जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य जांच टीम ट्रेसिंग का कार्य कर रही है, जिनके बाद सैंपल लिया जाएगा।
Also Read,-*Godda News: सेवादारों की सेवा को आगे आयी लोकमंच*