*Godda news:पथगामा में फिर टूट कर गिरा 440 वोल्ट का बिजली तार – बिजली विभाग की लापरवाही बजा रहा खतरे की घंटी*
पथगामा में फिर टूट कर गिरा 440 वोल्ट का बिजली तार
– बिजली विभाग की लापरवाही बजा रहा खतरे की घंटी
– 6 दिन के अंदर दूसरी बार टूट कर गिरा बिजली तार
– कभी भी हो सकता है भयंकर हादसा
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
पथरगामा ।
जर्जर बिजली तार प्रखंड मुख्यालय में लगातार खतरे की घंटी बजा रहा है । छह दिन के अंतराल पर प्रखंड मुख्यालय के लंकापट्टी मोहल्ले में दूसरी बार 440 वोल्ट का तार अचानक गिर गया। यदि बिजली विभाग अभी भी सचेत नहीं हुआ तो कभी भी भयंकर हादसा हो सकता है।
बुधवार को दिन के 9 बजे बिजली तार गिरने की वजह से लोगो में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणो ने 440 वोल्ट के तार गिरने की सूचना पावर सब स्टेशन बारकोप को दी । ग्रामीणो की सूचना पर पावर सबस्टेशन के कर्मियों ने लाइन को काटा । इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली के तार को सड़क से हटा दिया।
Also Read:+*Godda News:गरीबों की भूख मिटा रहा मुख्यमंत्री दीदी किचन*
मालूम हो कि 440 वोल्ट का तार गिरजा चौबे के घर से लेकर आशीष भगत के घर के सामने ट्रांसफार्मर तक लगभग 90 मीटर तार टूटकर गिर गया। ग्रामीण बिंदेश्वरी साह, कबलु तिवारी, शिवेश तिवारी, विनोद पाठक, पप्पू भगत, पिकु मिश्रा ने बताया कि 6 दिनों के अंदर दूसरी बार 440 वोल्ट का तार गिरा है। बताया कि तुलसीकिता, लंका पट्टी में बिजली का तार के साथ साथ तीन जगह पर बिजली के खंभे भी जर्जर स्थिति में है।
Also Read:-*Godda News:बसंतराय : कोरोना से बचाव को ले पुलिस प्रशासन लोगों को कर रहा सतर्क*