*Godda News:प्रोन्नति के लिए काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे लिपिक*

प्रोन्नति के लिए काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे लिपिक
– सांकेतिक रूप से तीन दिवसीय आंदोलन का हुआ शंखनाद
– प्रोन्नति देने में आनाकानी के कारण लिपिक संवर्ग में सुलग रहा है असंतोष

गोड्डा।
नियमित प्रोन्नति नहीं मिलने के कारण समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों में असंतोष गहराता जा रहा है। प्रशासनिक स्तर से सुनवाई नहीं होने के कारण लिपिकों ने फिलवक्त सांकेतिक रूप से आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। इसके तहत बुधवार से सभी समाहरणालय लिपिक , समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल कार्यालय के लिपिकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काला बिल्ला लगा कर कार्य करना प्रारंभ किया है, जो तीन दिनों तक चलेगा।

Also Read:-*Godda News:बाल संरक्षण के लिए भीएलसीपीसी का सशक्तिकरण जरूरी: बीडीओ*

झारखंड अनुसचिवीय समाहरणालय संवर्ग के जिला मंत्री मुजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि पिछले दस वर्षों से लिपिकों को नियमित प्रोन्नति नहीं दी गयी है, जिससे लिपिकों में भारी आक्रोश है। लिपिक का ग्रेड वेतन 1900 और 2400 है, लेकिन उनसे जबरदस्ती प्रधान लिपिक 4200 ग्रेड वेतन का कार्य ज़िला प्रशासन के द्वारा लिया जा रहा है, जो लिपिकों का आर्थिक शोषण है।

Also Read:-*Godda News: समय पर मानदेय भुगतान के लिए जमा करें वाउचर*

ज़िला प्रशासन लिपिक को प्रधान लिपिक में प्रोन्नति जानबूझ कर नहीं दे रहा है और ज़बरदस्ती उनसे प्रधान लिपिक और नाज़िर का कार्य ले रहा है।
संघ का कहना है कि अगर लिपिक से प्रधान लिपिक का कार्य लेते हैं तो लिपिक को प्रधान लिपिक का वेतन भी दिया जाय। ज़िला में लगभग सभी प्रधान लिपिक, कार्यालय अधीक्षक और प्रशासी अधिकारी का पद रिक्त है, जिसे प्रोन्नति से भरा जाना है। पिछले दस सालों में जब ज़िला प्रशासन अपने ही कर्मियों को लाभ नहीं पहुंचा पाई तो आम जनता क्या उम्मीद करे।

Also Read-*Godda News: अवैध खनन एवं परिवहन पर पूरी तरह लगाएं*

उन्होंने कहा कि झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग, गोड्डा जिला प्रशासन को आगाह करता है कि यदि 30 जून तक ज़िला के सभी प्रधान लिपिक, कार्यालय अधीक्षक और प्रशासी पदाधिकारी के रिक्त पद पर प्रोन्नति नहीं दी जाती है तो राज्य सरकार के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में वाद दायर करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी ज़िला प्रशासन की होगी।
संघ के आह्वान पर बुधवार को समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय समेत गोड्डा, पथरगामा, बसंतराय एवं जिले के अन्य प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के लिपिकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?