*Godda News:गांधीग्राम से 70 बिजली पोल की चोरी*
गांधीग्राम से 70 बिजली पोल की चोरी
पथरगामा।
थाना क्षेत्र के गांधीग्राम से 70 बिजली पोल की चोरी हो जाने संबंधी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है। चैतन्या एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख नारायण के लिखित शिकायत के आधार पर बिजली पोल चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Also read:-*Godda news:पथगामा में फिर टूट कर गिरा 440 वोल्ट का बिजली तार – बिजली विभाग की लापरवाही बजा रहा खतरे की घंटी*
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना 21 जून की है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा एमएस चैतन्या एनर्जी प्रा लि, हैदराबाद के द्वारा जेएसबीएवाई पीएच 2 फेज योजना अन्तर्गत गोड्डा जिला में विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है। जिसके अन्तर्गत गांधी ग्राम में 132 केवी ग्रिड से 33 केवी का लाईन कनभारा में नवनिर्मित 33/11 केवी विद्युतीकरण उपकेंद्र लेे जाना था। इसी कार्य के लिए गांधीग्राम के ग्रिड के पास कुल 75 एच बीम पोल रखा गया था,