*Godda News:बसंतराय : कोरोना से बचाव को ले पुलिस प्रशासन लोगों को कर रहा सतर्क*
बसंतराय : कोरोना से बचाव को ले पुलिस प्रशासन लोगों को कर रहा सतर्क
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
प्रखंड में कोरोना के एक मरीज की पुष्टि होने के बाद बसंतराय पुलिस प्रशासन पूरी रेस हो गया है। लगातार थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव एवं सब इंस्पेक्टर गिरधर गोपाल एवं पुलिस बल के साथ गस्त कर कोरोना से बचाव के लिए माइकिग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
माइकिग करने के दौरान उन्होंने बताया कि अपने प्रखंड में कोरोना मरीज की पुष्टि हो गई है। सभी लोग घर पर ही रहें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही मास्क लगाकर बाहर निकलें।
Also Read-*Godda News: अवैध खनन एवं परिवहन पर पूरी तरह लगाएं*