*Godda News: समय पर मानदेय भुगतान के लिए जमा करें वाउचर*

समय पर मानदेय भुगतान के लिए जमा करें वाउचर
– बीपीओ ने बैठक में संहियाओं को दिया निर्देश

महागामा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।

मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार पंडित की अध्यक्षता में प्रखंड की साहिया साथी के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी साहिया साथी को निर्देश दिए गए कि सभी साहिया तीन दिनों के अंदर वाउचर जमा करें ताकि सभी का मानदेय भुगतान समय पर किया जा सके।कोरोना संक्रमण काल के दौरान सभी साहिया द्वारा प्रत्येक घर जा जाकर संभावित कोरोना मरीज की खोज एवं प्रवासी मजदूरों का जांच किया गया ।

Also Read:-*Godda News: भाजयुमो ने याद किया डॉक्टर मुखर्जी को*

इसके एवज में सरकार द्वारा प्रत्येक शाहिया को 1000 प्रति माह की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी साहिया साथी सरकार की सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं। 18 जून से 24 जून तक गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह चलाया जा रहा है , जिसमें साहिया की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।

Also Read-*Godda News: एक लाख फलदार वृक्ष लगाएगा मानस परिवर्तन*

इस कार्यक्रम में सभी साहिया बहनें प्रत्येक घर जाकर 40 वर्ष के ऊपर उम्र वाले लोगों का सर्वे कर रही हैं। जिसमें उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मोटापा, कैंसर, सांस संबंधी समस्या, टीवी एवं कोरोना से संबंधित लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य उपकेंद्र की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं एएनएम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। संभावित कोरोना के लक्षण पाए जाने पर अस्पताल रेफर कर उनका जांच सुनिश्चित किया जाना है।

Also Read:-*Godda News:काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया ग्रामीण बैंक कर्मियों ने – प्रबंधन पर लगाया सौतेली नीति पर चलने का आरोप*

साथ ही बीपीएम द्वारा सभी साहिया एवं साहिया साथी का प्रोत्साहन राशि यथाशीघ्र भुगतान करने का भी आश्वासन दिया गया। मौके पर मोहम्मद जफर इकबाल, संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, नीलम कुमारी किरण कुमारी संजना कुमारी आदि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?