*Godda News: गोड्डा कारा के विचाराधीन कैदी की मौत*

गोड्डा कारा के विचाराधीन कैदी की मौत

अभय पलिवार/शाहीन खां
गोड्डा मंडल कारा के विचाराधीन बंदी बबलू साह की सोमवार को देर रात मौत हो गई। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कारा प्रशासन की लापरवाही के कारण समय पर इलाज नहीं कराए जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
मृतक मूल रूप से बिहार के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव का रहने वाला था। पिछले चार-पांच वर्ष से सदर प्रखंड गोड्डा के कन्हवारा गांव में भाड़ा के मकान में रहता था। मजदूरी करके जीवन यापन व्यतीत कर रहा था।
मृतक बबलू साह को 5 दिन पूर्व पथरगामा पुलिस ने खस्सी चोरी के आरोप में जेल भेजा था।

Also Read-*Godda News: स्थानीय सब्जी बाजार के सामने से सब्जी खरीदने गए युवक कि हुई बाइक चोरी*

उसके साथ खस्सी चोरी के आरोप में कन्हवारा गांव के ही एक व्यक्ति को पथरगामा प्रखंड के पत्थरकानी में आदिवासियों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की थी। दोनों को रस्सी से बांधकर बेरहमी पूर्वक पीटा गया था। सूत्रों के अनुसार, यदि पुलिस पहुंचने में विलंब करती तो दोनों मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए रहते।मृतक की पत्नी उषा देवी ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन ने उसके पति का इलाज नहीं कराया, जिसके कारण मौत हो गई।

Also Read:-*Godda Corona News Update :कंटेनमेंट जोन में तीन पालियों में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था*

उन्होंने बताया कि सोमवार को रात करीब 12 बजे पुलिस उसके घर पर गई थी एवं बताया था कि उसके पति सदर अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया था । मृतक की पत्नी के अनुसार, पुलिस ने कहा था कि बिना कागज पर हस्ताक्षर किए अस्पताल में उसे अपने पति से मिलने नहीं दिया जाएगा।बताया कि अस्पताल में आने के बाद भी उसे तुरंत पति से मिलने नहीं दिया गया। करीब 3 बजे भोर में उसे पति को देखने दिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Also Read:-*GODDA NEWS :युवाओं ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि*

कन्हवारा पंचायत के मुखिया परमानंद साह ने आरोप लगाया है कि बबलू साह की मौत जेल में ही हो गई थी। महज खानापूर्ति के लिए अस्पताल लाया गया था। यदि समय पर इलाज कराया जाता तो बबलू साहह की मौत नहीं होती।

गोड्डा कारा के विचाराधीन कैदी की मौत

क्या है मामला :
पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरकानी ग्राम में खस्सी चोरी करने के मामले में बीते गुरुवार को कन्हवारा गांव के बबलू साह एवं उचित साह को ग्रामीणों ने पकड़ा था। पकड़ने के बाद दोनों को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई थी। सूत्रों का कहना है कि यदि पुलिस पहुंचने में आधा घंटा भी विलंब करती तो उग्र भीड़ द्वारा दोनों को पीटते पीटते मार दिया जाता। उग्र ग्रामीणों के चंगुल से दोनों को अपने कब्जे में लेने के क्रम में पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था।

गोड्डा कारा के विचाराधीन कैदी की मौत

Also Read:-*Godda News: मचान से गिरकर राजमिस्त्री घायल*

थाना लाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जय राम टुडू ने खस्सी चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शिकायत कर्ता जय राम टुडू ने कहा कि घटना गुरुवार की सुबह 9 बजे की है। गांव के बगल में चरने के लिए खस्सी को खूंटा गया था। एक बाइक जे एच 17 एल 2271 पर सवार दो व्यक्ति आया और बंधे खस्सी को उठाकर भागने लगा।

Also Read:-*Godda News: प्रभारी मुखिया सह निलंबित डीलर ने जालसाजी करके परिवार के अनेक लोगों का बनवाया राशन कार्ड -पूर्व मुखिया पति ने अधिकारियों को दिए आवेदन में लगाया आरोप*

हल्ला करने पर ग्रामीणों ने दौड़कर बाइक सहित उसे पकड़ा। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी पिटाई भी की गई। पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों खस्सी चोर को पकड़कर थाना लाया । साथ में बाइक भी जब्त की गई थी।

Also Read*Ranchi News;मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से आदिवासी सोशल एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने कि मुलाकात*

इसकी वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए रेड कलर के प्ले आइकन को दबाए 👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?