*Godda News:बसंतराय: साइकिल से बालू ढों रहे नाबालिग*
बसंतराय: साइकिल से बालू ढो रहे नाबालिग
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
प्रखंड मुख्यालय के सदर बाजार में नाबालिगों को सायकिल से बालू ढोते देखा जा रहा है।देश में हुए लॉक डाउन ने शिक्षा व्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला है। लोगों के रोजी रोजगार पर भी असर पड़ा है।सरकारी एवं प्राइवेट सभी स्कूलों में ताला लगा है।
Also Read-*Godda News: गोड्डा कारा के विचाराधीन कैदी की मौत*
इसलिए अधिकांश बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए हैं। हालांकि झारखंड सरकार द्वारा बच्चों को दिया जाने वाला मिड डे मील के बदले नामांकित बच्चे को सूखा राशन दिया जा रहा है।लेकिन तालाबंदी ने सभी रोजगार धंधे चौपट कर दिया है। इसलिए अपने अभिभावकों के साथ बच्चे घरेलू कामों में सहयोग कर रहे है।
Also Read:-*Godda News: स्थानीय सब्जी बाजार के सामने से सब्जी खरीदने गए युवक कि हुई बाइक चोरी*