Ranchi मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आदिवासी सोशल एजुकेशन एंड कल्चरल एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को एसोसिएशन के सदस्यों ने संताली एकेडमी का निर्माण, संताली भाषा को राजभाषा का दर्जा, संताली शिक्षकों की नियुक्ति, नियुक्त संताली शिक्षकों को समय पर वेतन एवं संताल बहुल क्षेत्र में कक्षा एक से पीजी तक की पढ़ाई संताली भाषा में करने संबंधी मांग पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री ने उक्त मांग पर विचार करने का भरोसा एसोसिएशन के सदस्यों को दिया। एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण के दौर में बेहतर कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री को उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट ऑफ एक्ससिलेंस) प्रदान किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सुभाष चंद्र मार्डी, शंकर सोरेन, जीराव मुर्मू, समय टुडू, डॉ हरिचंद्र मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, बोयला सोरेन एवं कन्हाई लाल हेम्ब्रम मौजूद थे।*