*Godda News: प्रभारी मुखिया सह निलंबित डीलर ने जालसाजी करके परिवार के अनेक लोगों का बनवाया राशन कार्ड -पूर्व मुखिया पति ने अधिकारियों को दिए आवेदन में लगाया आरोप*

प्रभारी मुखिया सह निलंबित डीलर ने जालसाजी करके परिवार के अनेक लोगों का बनवाया राशन कार्ड
-पूर्व मुखिया पति ने अधिकारियों को दिए आवेदन में लगाया आरोप

मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा।
ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र स्थित माल प्रतापपुर पंचायत में निलंबित आदर्श स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली की दुकान से फर्जी एवं अवैध तरीके से पंचायत के प्रभारी मुखिया सह जन वितरण प्रणाली समूह की अध्यक्ष असली अमडाड गांव निवासी किरण देवी के द्वारा अपने ही परिवार में पांच अलग-अलग राशन कार्ड फर्जी तरीके से बनाकर लंबे समय से खाद्यान्न सामग्री का उठाव करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त पंचायत के ग्राम दौगछी निवासी पूर्व मुखिया पति इरफान आलम ने एक लिखित आवेदन देकर मेहरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव एवं अन्य पदाधिकारियों से फर्जी तरीके से राशन का उठाव करने वाले व्यक्ति का सभी राशन कार्ड को अभिलंब रद्द करते हुए विभाग के साथ धोखाधड़ी कर उठाव किए गए सभी राशन की सरकारी नियम के तहत रिकवरी के साथ-साथ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।

क्या कहते हैं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी:
इस तरह की जानकारी मेरे संज्ञान में अब तक नहीं है अगर इस तरह की शिकायत किसी व्यक्ति के द्वारा आवेदन देकर किया गया है तो इसकी जांच किया जाएगा साथ ही सभी राशन कार्ड को रद्द करते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी

रविंद्र सिन्हा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मेहरमा

Also Read-*Godda Corona Case Update: कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बरन गांव को किया गया सील – बसंतराय प्रखंड में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?