*Godda Corona News Update :कंटेनमेंट जोन में तीन पालियों में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था*
कंटेनमेंट जोन में तीन पालियों में नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ,सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर के द्वारा संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि जिले में कोरोना जांच हेतु भेजे गए सैंपल में से 7 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सिकटीया स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं। तथा एक कोरोना पॉजिटिव गोड्डा शहरी क्षेत्र के असनबनी के हैं। एक कोरोना पॉजिटिव बसंतराय प्रखंड के ग्राम बरन के हैं।
उप विकास आयुक्त श्री कुमार
के द्वारा कंटेनमेंट जोन की जानकारी देते हुए बताया गया कि आसनबनी में पॉजिटिव पाए जाने के कारण असनबनी नगर परिषद क्षेत्र गोड्डा को कंटेनमेंट जोन निर्धारित किया गया है ।
एवं बसंतराय प्रखंड के जिला पंचायत ग्राम वरन को कंटेनमेंट जोन निर्धारित किया गया है। बताया गया कि मध्य विद्यालय भवन फसियाडंगाल गोड्डा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में कंटेनमेंट जोन के नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ।असनबनी क्षेत्र के वरीय प्रभार में प्रदीप कुमार शुक्ला अंचलाधिकारी गोड्डा इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किए गए हैं ।उनके सहयोग हेतु तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।इसी प्रकार ग्राम बरन कंटेनमेंट जोन के नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिनके वरीय प्रभार में शेखर कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय सह अंचल अधिकारी बसंतराय को नियुक्त किया गया है।
Also Read_*Godda Corona News Update:कोरोना मरीज की दुकान एवं आसपास के क्षेत्र को करवाया सैनिटाइज*
उनके सहयोग हेतु तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 064 22 222002 है। कंटेनमेंट जोन में खाद्य आपूर्ति के लिए भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा ड्रोन कैमरा की व्यवस्था दोनों कंटेनमेंट जोन में करने के लिए निर्देशित किए गए। बताया गया कि कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिए गए हैं कि दोनों कंटेनमेंट जोन में निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें ।
दोनों कंटेनमेंट जोन वरीय प्रभार के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री संजय पीएम को नियुक्त किए गए हैं। उनकी देखरेख में पूरी टीम कार्य करेगी।
सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां प्रदान कर लोगों को जागरूक किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा भी आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कंटेनमेंट जोन की स्थापना कर ली गई है । दोनों कंटेनमेंट जोन में पुलिस कर्मियों की व्यवस्था 24 घंटे की गई है।
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा एवं नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी राजीव मिश्र भी मौजूद थे।
इस न्यूज़ की वीडियो के लिए नीचे दिए रेड कलर के प्ले आइकॉन को दबाए
👇👇👇👇