*Deoghar News:उपायुक्त ने जिलावासियों से कोरोना वायरस को लेकर सावधानी और सतर्कता बरतने का आग्रह किया*
-उपायुक्त ने जिलावासियों से कोरोना वायरस को लेकर सावधानी और सतर्कता बरतने का आग्रह किया
-स्वच्छता और साफ-सफाई पर दे विशेष रूप से ध्यान:- उपायुक्त
DEOGHAR
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में देवघर जिला अंतर्गत कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में जिलावासी अपने घरों से बाहर निकलते समय चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क या रूमाल से ढंक कर रखें। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दो से चार मीटर तक की दूरी बना कर रहें। सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने हाथो को थोड़े समय के अंतराल पर साबुन या हैंडवॉश से अवश्य धोएं। कोरोना को लेकर साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए बेवजह अपनी आंख, नाक या मुंह को हाथों से न छुएं। तंबाकू, गुटखा व धूम्रपान का उपयोग न करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।