Godda News : ठाकुर गंगटी : शव दफनाने को लेकर दो समुदाय में तनाव

ठाकुर गंगटी : शव दफनाने को लेकर दो समुदाय में तनाव
– चार थाने की पुलिस गांव में कर रही कैंप
विजय कुमार की रिपोर्ट

मेहरमा । ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के रूजी पंचायत स्थित परसबन्नी मैदान में शनिवार को एक समुदाय का शव दफनाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया गया । मौके पर दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग जमा हो गए। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई । सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंची चार थाने ललमटिया, बलबड्डा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी की पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक समुदाय के लोगों द्वारा 1995 ईस्वी से अब तक शव दफनाने की कोशिश किया जा रहा है। लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा इसका शुरू से विरोध किया जा रहा है। जबकि इस जमीन का काफी दिनों से विवादित मामला गोड्डा न्यायालय में चल रहा था। गत वर्ष उक्त विवादित जमीन का निर्णय कोर्ट के द्वारा एक समुदाय के पक्ष में आने से दूसरे समुदाय के लोगों को शव दफनाने से मना कर दिया गया।

Also Read:-Godda News: कुआं से महिला की लाश बरामद ,मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया बेटी की हत्या करने का आरोप

इधर प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराते हुए शव दफनाने से मना कर दिया। प्रशासन ने उक्त जमीन को सरकारी गैरमजरूआ जमीन बताते हुए किसी प्रकार की आपस में विवाद नहीं करने की बात कही । साथ ही प्रशासन ने सभी को समझाते हुए कहा कि कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य है। कानून को कोई भी व्यक्ति हाथ में लेने की कोशिश न करें। इसके बावजूद जिसके द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश की जाएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।
यही बात कह कर सभी व्यक्ति को अपने-अपने घर की ओर भेज दिया गया और शांति बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही उक्त स्थान पर पुलिस कैंप कर रही है। मौके पर महागामा पुलिस निरीक्षक तपन कुमार, मेहरमा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक आरके तिवारी, ललमटिया थाना प्रभारी जावेद अहमद , बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह, ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी फुलेश्वर सिंह, प्रशिक्षु एसआई चेतन कुमार , अंचलाधिकारी खगेन महतो , राजस्व उप निरीक्षक विजय पांडे समिति दर्जनों पुलिस बल तैनात थे।

 

https://youtu.be/E1wW2bNFaX0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?