*Godda News: प्रधानमंत्री ने किया गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ*
प्रधानमंत्री ने किया गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ
-झारखंड के तीन जिलों में गोड्डा भी शामिल
गोड्डा।
भारत सरकार के द्वारा चयनित 116 जिले में 125 दिनों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा शनिवार को 11 बजे पूर्वाहन में उद्घाटन वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। समाहरणालय स्थित सभागार में दूरदर्शन के नेशनल चैनल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिव्यक्ति एवं संदेश को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, जेएसएलपीएस डीपीएम सुशील दास एवं अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में देखा गया।
Also Read,:-Godda News: तंबाकू नियंत्रण दल ने बसंतराय में दुकानों में बोला धावा
मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताया गया कि झारखंड में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत तीन जिलों का चयन किया गया है जिनमें गोड्डा, गिरिडीह एवं हजारीबाग है। इस अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजन हेतु 25 प्रकार के कार्य कराए जाएंगे। जिनका लाभ उन्हें अपने आय स्रोत बढ़ाने में कारगर साबित होंगे। कार्यक्रम में प्रज्ञा केंद्र ,कृषि विकास केंद्र ,प्रमुख, एवं ग्राम पंचायत के मुखिया को अपने अपने कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।
Also Read:-Godda News: कल के सूर्य ग्रहण पर अद्भुत संयोग: पंडित नितेश
उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक लगभग 42000 प्रवासी मजदूर आ चुके हैं एवं आगे भी आगमन की प्रक्रिया जारी है। इन सभी के लिए रोजगार के नए-नए योजनाओं का सृजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में रोजगार प्रदान की जा सके एवं लोगों को अपने घरों में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो एवं साथ ही साथ अपने परिवार का सही तरीके से भरण-पोषण कर सकें।
Also Read:-Godda News:अभाविप ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला