Godda News: बसंतराय : काम की तलाश में भटक रहे प्रवासी मजदूर

बसंतराय : काम की तलाश में भटक रहे प्रवासी मजदूर
– प्रखंड कार्यालय पहुंचकर रोजगार के लिए पदाधिकारियों से लगाई गुहार
बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
एक ओर जिला प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए औसतन हर गांव में मनरेगा के तहत योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। वहीं दूसरी ओर रोजगार के लिए प्रवासी मजदूर दर-दर भटक रहे हैं। प्रवासी मजदूरों की दर्द भरी दास्तान प्रशासन के दावे को हवा में उड़ता हुआ प्रतीत हो रहा है।
कोरोना महामारी के कारण हुई तालाबंदी के कारण दूसरे प्रदेशों में रोजगार की तलाश में गये प्रवासी मजदूर घर वापस लौट आए हैं। शासन एवं प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का दावा बढ़-चढ़कर किया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि मजदूरों के सामने अब सबसे बड़ी समस्या रोजगार को लेकर खड़ी हो गई है।

Also Read:-Godda News:अभाविप ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला

ग्रामीण इब्राहिम ने बताया कि हम सभी अन्य प्रदेशों में काम कर अपना जीवन यापन करते थे। लेकिन तालाबंदी ने रोजगार खत्म कर दिया। वापस अपने घर लौट आए। अब अपने घर में भी रोजगार नहीं मिल रहा है। मनरेगा में काम करना चाह रहा हूं, लेकिन रोजगार सेवक काम नहीं दे रहा है। रोजगार की मांग करने के लिए शनिवार को दर्जनों ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंचे हुए थे।जबकि सरकार ये निरन्तर प्रयास कर रही है कि अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिल सके, ताकि कोई भी पलायन कर दूसरे प्रदेश ना जाय। जिनके लिए कई महत्वपूर्ण योजना भी बनाई गई।

Also Read-Godda News: कुआं से महिला की लाश बरामद ,मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया बेटी की हत्या करने का आरोप

लेकिन बसंतराय प्रखंड में प्रवासी श्रमिकों का हालात ठीक नहीं है। प्रवासी श्रमिकों के सामने सबसे बड़ी समस्या भूख की है क्योंकि ज्यादातर श्रमिक देहाड़ी मजदूरी वाले है। जिनके सामने दो जून की रोटी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है।

आंकड़ों की बात करें तो बसंतराय प्रखंड में कुल 4850 प्रवासी श्रमिक अन्य प्रदेशों से आ चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 550 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है। जो कि आए हुए प्रवासी श्रमिकों का 10% है। अब यह नहीं लगता है कि कम समय में इतने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है।
हालांकि मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि रोजगार सेवक को सभी का जॉब कार्ड बनाते हुए रोजगार देने को कहा गया है। जल्द ही मनरेगा में सब को रोजगार दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?