Godda News: नरेंद्र यादव ने संभाली बसंतराय थाना की कमान
नरेंद्र यादव ने संभाली बसंतराय थाना की कमान
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय ।
बसंतराय थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में नरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को योगदान किया। इसके पूर्व श्री यादव जिला अंतर्गत सुंदर पहाड़ी थाना में रह चुके हैं। नए थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व पब्लिक के बीच मधुर संबंध बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। अपराध पर पूर्ण रूपेण रोक लगाने के लिए नियमित पेट्रोलिंग और सोशल पुलिसिंग कर क्षेत्र में अमन-चैन कायम करने की बात कही।साथ ही कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर सरकार के आदेशों का पालन कराना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
Also Read-Godda News :नगर परिषद की बैठक में तीन महीने का होल्डिंग एवं ट्रेड टैक्स माफ करने की उठी मांग
विदित हो कि बसंतराय के पूर्व थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। बसंतराय प्रखंड के ग्राम पंचायत कैथियां में विगत 11 जून को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से 6 वर्षीय बच्ची नाजो की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई थी। इसी को लेकर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने लीपापोती करने की नियत से एफ आई आर दर्ज करने में देरी की। इसी वजह से, कर्तव्य हीनता का दोषी पाते हुए लाइन हाजिर किया गया है। तत्पश्चात नये थाना प्रभारी के रूप में नरेंद्र प्रसाद यादव ने योगदान दिया।
Also Read-Godda News: हनवारा में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त