Godda News :नगर परिषद की बैठक में तीन महीने का होल्डिंग एवं ट्रेड टैक्स माफ करने की उठी मांग
नगर परिषद की बैठक में
तीन महीने का होल्डिंग एवं ट्रेड टैक्स माफ करने की उठी मांग
– पार्षद प्रीतम गाडिया ने जलकर पर उठाया सवाल
– मेला मैदान में दुकान बनाने संबंधी पदाधिकारी के प्रस्ताव को पार्षदों ने बहुमत से ठुकराया
गोड्डा।
नगर परिषद की बैठक नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बैठक में वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने विभिन्न मुद्दों को बोर्ड की बैठक में उठाया। उन्होंने सर्वप्रथम कोरोना महामारी को देखते हुए होल्डिंग टैक्स का तीन महीने के लिए जनता को राहत देने की मांग की , जिस पर उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने समेत सभी पार्षदों ने भी अपनी सहमति प्रदान की।
Also Read-Godda News: अवैध देसी शराब करोबारियों के खिलाफ पुलिस ने की छापामारी
श्री गाडिया ने कहा कि पेयजल व्यवस्था अब तक दुरुस्त नहीं हुई है । इसलिए जल कर शुल्क को अविलंब बंद किया जाए । कहा कि पूर्व में बोर्ड में लिए गए प्रस्ताव पर कार्य होने के बाद ही किसी नई प्रस्ताव को बोर्ड में लिया जाए । विगत दो वर्षों का आय एवं व्यय का लेखा जोखा बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आप सभी को एक प्रति उपलब्ध करवा दी जाएगी।
Also Read-Godda News: सेना की शहादत दिवस के रूप में मनाया गया राजीव गांधी का जन्म दिवस
मेला मैदान में दुकान बनाने का पार्षदों ने किया विरोध: कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अध्यक्ष की सहमति से मेला मैदान जैसे ऐतिहासिक जगह पर दुकान बनाने का प्रस्ताव बोर्ड में लाया गया, जिस पर श्री गाडिया ने बोर्ड को बताया कि यह ऐतिहासिक मेला स्वतंत्रता के समय से लगाया जा रहा है। इसलिए मेला मैदान के साथ छेड़छाड़ विभाग द्वारा नहीं किया जाए। इस पर कार्यपालक अधिकारी के द्वारा वोटिंग करवाया गया । वोटिंग के दौरान केवल 6 पार्षदों ने अपनी सहमति दी ।
Also Read-Godda News: पौधारोपण कर मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिवस