Deoghar News:ऑनलाइन परीक्षा में देवघर जिले के बच्चे अव्वलः-उपायुक्त
-ऑनलाइन परीक्षा में देवघर जिले के बच्चे अव्वलः-उपायुक्त.
-13 जिलों के 10,146 बच्चों में से 1512 बच्चे देवघर जिला के ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हुए
-सरकारी विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों को मिलता है आईसीटी का लाभ
Deoghar
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नैंन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में सरकारी स्कूल के बच्चे डिजिटल काॅन्टेन्ट के अलावा डीजी साथ के माध्यम से पढ़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों द्वारा कितना और क्या-क्या सीखा है इसके लिए उनकी ऑनलाइन परीक्षाएं ली जा रही है। इसके माध्यम से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों का भी मूल्यांकन होगा कि वे बच्चों को किस तरह से पढ़ाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आईसीटी द्वारा 17 जून को कम्प्यूटर एडुकेशन को लेकर 13 जिलों के 10,146 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें देवघर जिले से कुल 1512 बच्चों में से +2 विद्यालय सारवां-62, + 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, केन्दुआ-31, आंची देवी +2 उच्च विद्यालय, मधुपुर-281, जीएन +2 विद्यालय कुकराहा-70, गोवर्धन साहित्य उच्च विद्यालय-45, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय-40, मोहनलाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय, मधुपुर-85,
Also Read-Deoghar News: शत प्रतिशत लोगों को मास्क का उपयोग कराने हेतु चलाया गया वृहत जागरूकता अभियान….*
नलिनी पत्रिका उच्च विद्यालय, बंदाजोरी-33, आरबीजेपीएस +2 उच्च विद्यालय बाभनगामा-19, आरके +2, कोरीडीह-34, आरके उच्च विद्यालय जसीडीह, देवघर-39, आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, देवघर-32, आर मित्रा +2 उच्च विद्यालय, देवघर-57, आर एन साही + 2 उच्च विद्यालय, गोविन्दपुर-185, राजकीयकृत बीएलएस + 2, विद्यालय, रिखिया-25, राजकीयकृत एसएस मोहनानन्द उच्च विद्यालय-190, राजकीयकृत कल्याण उच्च विद्यालय, चुल्हिया-45,
Also Read-Godda News: प्रयाग संगीत समिति की मान्यता रद्द किए जाने से असंतोष
राममंदिर बीपीजे उच्च विद्यालय, देवघर-40, एसपी मुखर्जी, उच्च मधुपुर-171, अपग्रेट उच्च विद्यालय चांदडीह, देवघर-08, अपग्रेट उच्च विद्यालय, सिरसा-20 के बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन परीक्षा में अन्य जिलों के मुकाबले देवघर जिले के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया, जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है।
Also Read:+Godda News: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
भविष्य में इस प्रकार के आयोजन को समय-समय पर लागू कर छात्र/छात्राओं को ज्ञान में अधिक से अधिक वृद्धि करने का प्रयास किया जायेगा। आईसीटी के इस ऑनलाइन कक्षाओं के सफल संचालन में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन समितियों की भूमिका भी सराहनीय है।
Also ReadDeoghar News:शहीदों की शहादत को उपायुक्त ने किया नमन
इसके अलावा आईसीटी जिला समन्वयक अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि COVID-19 की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि में स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के द्वारा आईसीटी के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इस क्रम में सरकारी विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं को विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप (Digi SATH) से जोड़कर उन्हें ई लर्निंग कंटेंट्स प्रतिदिन सुबह उपलब्ध कराया जा रहा है।
आई.सी.टी योजना के तहत इस प्रकार का पहल विद्यार्थियों के अध्ययन स्तर को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। आई सी टी योजना के इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि इस विषम परिस्थिति में भी छात्र/छात्राओं का अध्ययन पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े और इस प्रकार की पहल आगे भी जारी रहेगी जिससे विद्यार्थियों का हित हो सके।
Also Read-Deoghar News: सरकार के आदेशों का पालन हो कड़ाई सेः-उपायुक्त