Godda News:तंबाकू एवं पान मसालों का सेवन नहीं करें: उपायुक्त
तंबाकू एवं पान मसालों का सेवन नहीं करें: उपायुक्त
– तम्बाकू उत्पादों के क्रय-विक्रय पर छह महीने की सजा के साथ धारा-188, 288, 269, 270 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के साथ की जाएगी कड़ी कार्रवाई
गोड्डा।
शासन के आदेश पर अमल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों यथा सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। उपायुक्त किरण पासी के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर यत्र तत्र थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता है। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।
Also Read:-Godda News: 11 प्रकार के पान मसालों पर एक साल का प्रतिबंध
उपायुक्त के अनुसार, तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वालों की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। कोरोना संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है। ऐसे में हम सभी को ये समझने की जरूरत है कि कोरोना का सक्रमण खांसने, थूकने और छींकने से से बढ़ता है।
Also Read:-Godda News :गोड्डा जिला नेटबॉल संघ ने लद्दाख में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
साथ हीं धूम्रपान के कारण रोग-प्रतिरोधी क्षमता के क्षरण से भी इसके संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।
उपायुक्त के द्वारा तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग को पूर्ण रूप से रोकने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों एवं सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना के प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि कोटपा-2003 के अनुपालन हेतु छापेमारी दलों द्वारा उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए की जाने वाले कार्रवाई से उपायुक्त कार्यालय को सूचित करें। साथ हीं उपरोक्त आदेश के उल्लंघन की स्थिति में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188, 288, 269, 270 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधि सम्मत कार्रवाई करें।
Also Read:-Godda News: मुख्यमंत्री दीदी किचन से मिट रही गरीबों की भूख