Godda News :चीन के द्वारा निर्मित सामानों का करें बहिष्कार
चीन के द्वारा निर्मित सामानों का करें बहिष्कार
गोड्डा।
पूर्वी लद्दाख के एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल में चीन की सेना के साथ हुए झड़प में शहीद हुए वीर जांबाज जवानों के प्रति राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के पदाधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, महामंत्री प्रकाश पटवारी,संगठन मंत्री प्रीतम गाडिया, मुख्यालय महामंत्री दीपेश निराला और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने देशवासियों से निवेदन किया है कि जिस प्रकार इंडियन आर्मी देश के बॉर्डर में लड़ रही है, उसी तरह भारत सरकार चीन को मुंहतोड़ जवाब दे।
Also Read:-Godda News: शिक्षक नेता के निधन पर शोक
देश का प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि हम भी चीन को गोली का जवाब बटुवे से दें। और चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का पूर्णतः बहिष्कार करें। संगठन ने समस्त भारत वासियों से अपील की है कि न चीन का सामान खरीदें और न चीन निर्मित सामानों का उपयोग करें। चीन ने हमें दोहरा नुकसान पहुंचाया है।
Also Read-Godda News :गोड्डा जिला नेटबॉल संघ ने लद्दाख में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पहले चीन के द्वारा फैले कोरोना वायरस से हमारे देशवासी आज भी इस महामारी को झेल रहे हैं। देश में हजारों मौत हो चुकी है। अब दो दिन पहले हुए चीन के कायराना हमले में हमारे भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं।चीन के उक्त कुकृत्य का राष्ट्रीय सनातन एकता मंच घोर निंदा करती है।
Also Read:-Godda News: 11 प्रकार के पान मसालों पर एक साल का प्रतिबंध