Godda News: 11 प्रकार के पान मसालों पर एक साल का प्रतिबंध

11 प्रकार के पान मसालों पर एक साल का प्रतिबंध
– बिक्री एवं उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

गोड्डा।
राज्य सरकार द्वारा 11 प्रकार के पान मसालों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। शासन के आदेश को लागू कराने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार जिले में पान मसाला के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन एवं उनके विभागीय कर्मियों के द्वारा जिले के समीपवर्ती प्रखंडों में-प्रसार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लगे हाथों कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

11 प्रकार के पान मसालों पर एक साल का प्रतिबंध

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन के द्वारा बताया गया कि जिले में पान मसाला पर प्रतिबंध एक वर्ष के लिए तय की गई है। 11 प्रकार के पान मसालों पर प्रतिबंध लगाया गया है । उन्होंने बताया कि पान मसाला जिले में किसी व्यक्ति के द्वारा अथवा दुकानदार के द्वारा क्रय एवं विक्रय करना कानूनन अपराध है।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि पान मसाला का उपयोग न करें । अन्यथा पकड़े जाने पर उनके ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव एवं रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की भी अपील की ।उन्होंने लोगों से घर में रहने का अनुरोध करते हुए कहा कि अति आवश्यक कार्य पड़े तो ही घर के बाहर निकलें ,ताकि कोरोना जैसे भयानक बीमारी से बचा जा सके। मौके पर सूचना जनसंपर्क विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?