Godda News:रायपुर से लौटे प्रवासी मजदूरों ने मां योगिनी माता पाठा को दी पाठा की बलि
रायपुर से लौटे प्रवासी मजदूरों ने मां योगिनी माता पाठा को दी पाठा की बलि
गोड्डा।
जिला के बहुरिया गांव के रायपुर से लौटे हुए प्रवासी मजदूरों ने मां योगिनी के मंदिर में मंगलवार कोपाठा की बलि दी। प्रवासी श्रमिकों ने सकुशल घर लौटने की खुशी में जो मनौती मां योगिनी से मांगा था कि हम सभी मजदूर अगर सकुशल घर पहुंच गए तो मां योगिनी को बलि प्रदान कर मां की पूजा करेंगे। लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद रहने के बावजूद मंदिर प्रांगण के बाहर मां को पाठा की बलि दी एवं सभी मजदूरों ने मां के प्रसाद के लिए गोड्डा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल को प्रसाद खाने के लिए आमंत्रित किया था।
Also Read-Godda News: पथरगामा पैक्स से धान बीज वितरक शुरू
सभी मजदूरों के साथ मां योगिनी अस्थान के पहाड़ के नीचे हटिया मैदान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी मजदूरों के साथ श्री मंडल ने भी प्रसाद ग्रहण किया ।मजदूरों में मुख्य रूप से मजदूर मेट लालमोहन राउत, सुनील राऊत, रमेश राऊत, सुभाष मांझी ,सुरेंद्र कुमार ,सूरज कुमार निरंजन कुमार पंकज मांझी लाल मांझी बेचन बेचन लक्ष्मण मांझी आदि मुख्यरूप से पूजा किया।एवं राजेश मंडल के साथ जिला झामुमो सचिव बासुदेव सोरेन,प्रिंस कुमार,राजकुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।
Also Read:-Godda News: भारी वाहनों के परिचालन से सड़क गड्ढे में तब्दील