Godda News: पथरगामा पैक्स से धान बीज वितरक शुरू
पथरगामा पैक्स से धान बीज वितरक शुरू
पथरगामा।
मंगलवार को पथरगामा पैक्स में धान बीज वितरण के लिए गोड्डा विधायक अमित मंडल ने गोड्डा से ही वीडियो कॉलिंग के द्वारा शुभारंभ किया गया। विधायक ने निर्देश दिया कि उचित दाम पर किसानों को बीज उपलब्ध कराएं। इस मौके पर संजय झा, गोपाल भगत, प्रदीप साह,सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Also Read:Godda News: भारी वाहनों के परिचालन से सड़क गड्ढे में तब्दील
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि धान बीज वितरण शुभारंभ के लिए विधायक को पथरगामा पैक्स आना था लेकिन वर्षा के कारण नहीं पहुंच सके थे। बाद में पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार भगत की उपस्थिति में किसानों के बीच पचास प्रतिशत अनुदान पर उचित दाम पर धान बीज उपलब्ध करवाया गया।
Also Read:-Godda News: खनन माफिया बेखौफ, नहीं रुक रहा अवैध खनन की ढुलाई
बताया कि आधार कार्ड और जमीन के कागजात के आधार पर किसानों को धान बीज दिया जा रहा है। मौके पर किसान सुबोध यादव, मो हज़रत आलम, रामनाथ राय, मुन्ना कुमार राय, रामजी राय, समीर मंडल, दीपनारायण दास, लोचन महतो, राम स्वरूप यादव सहित अन्य ने कहा कि धान बीज बोने का समय आ गया है। धान बीज मिलने से सही समय पर धान का बिचड़ा तैयार होगा।
Also Read:-Godda News: बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को पुलिस ने चेताया