Godda News: भारी वाहनों के परिचालन से सड़क गड्ढे में तब्दील
भारी वाहनों के परिचालन से सड़क गड्ढे में तब्दील
मेहरमा संवाददाता। ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के थाना मोड़ से परासी चौक तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। इस मार्ग में मात्र दो किलोमीटर दूरी के अंतराल में सड़क पर सैकड़ों बड़े एवं गहरे गड्ढे बन गए हैं। गड्ढे में कीचड़ और पानी भर जाने से वाहनों के परिचालन में भारी कठिनाई हो रही है। इस ग्रामीण पथ की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। यहां तक कि भारी वाहनों के साथ-साथ दोपहिया, चार पहिया वाहन सहित साइकिल व मोटरसाइकिल चालकों को भी इस रोड पर आवागमन से खतरा मोल लेकर ही पार करना पड़ता है।
Also Read:-Godda News: खनन माफिया बेखौफ, नहीं रुक रहा अवैध खनन की ढुलाई
बारिश होने बाद इस मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इस सड़क होकर प्रखंड के दर्जनों गांव को जोड़ता है। इस सड़क पर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को अविलंब ध्यान देना चाहिए जिससे कि सड़क पर चलने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे से सड़क में बने गड्ढे को मरम्मती कराने का मांग किया है।
Also Read:-Godda News:अभिनव बनाए गए यूथ कांग्रेस के आईटी सेल प्रमुख