Godda News: हाथी का सफेद दांत सिद्ध हो रहा है झखरा स्वास्थ्य उप केंद्र
हाथी का सफेद दांत सिद्ध हो रहा है झखरा स्वास्थ्य उप केंद्र
विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
ठाकुरगंगटी प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित झखरा गांव में लाखों रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद से लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। लेकिन महागामा विधानसभा स्थित ठाकुरगंगटी प्रखंड में निर्मित इस स्वास्थ्य उप केंद्र में चिकित्सकीय सुविधा क्षेत्र के लोगों के लिए सपना है।
गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज के लिए गांव से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हरि देवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी या जिला मुख्यालय में स्थित सदर अस्पताल जाना पड़ता है। जर्जर सड़क से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी समय लगता है। स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन वीरान पड़ा हुआ है भवन में लगाए गए सभी खिड़की के शीशे टूटे पड़े हैं।
Also Read:-Godda News: बदलाव फाउंडेशन द्वारा आदिम जनजाति परिवारों के बीच वितरित की गई राहत सामग्री
भवन निर्माण में लाखों रुपए खर्च हुए हैं। लेकिन चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं होने से सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
उक्त स्वास्थ्य केंद्र में दो एएनएम सीमा कुमारी व शबनम कुमारी पदस्थापित हैं। साथ ही सुरक्षा व देखरेख के लिए एक गार्ड भी प्रतिनियुक्त हैं । सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड भी कर रही है।
Also Read:-Godda News:पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा मास्क
लेकिन संसाधन व कर्मियों के अभाव में स्वास्थ्य उप केंद्र कभी कभार खुलने के कारण गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण समय पर नहीं हो पा रहा है ।स्वास्थ्य केंद्र के सामने निवास कर रही एक गर्भवती महिला पक्कू हेंब्रम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के अंदर कई सुविधाओं का अभाव है ।जैसे कि पीने का पानी की सुविधा नहीं है। अंदर जंगल झाड़ी उग गया है। समय पर महिलाओं को आयरन की गोली तक नहीं मिल पाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की प्रति न तो सरकार सजग है और न ही अधिकारी ।
Also Read-Godda News:राजमहल परियोजना एवं संबद्ध आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय लोगों को मिले रोजगार