Godda News: ध्वनि प्रदूषण को करें नियंत्रित: डीसी
ध्वनि प्रदूषण को करें नियंत्रित: डीसी
– जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में दिया गया निर्देश
गोड्डा।
समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त किरण पासी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित समस्याओं के निराकरण के बारे में विस्तृतपूर्वक चर्चा की गई।
उपायुक्त द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी को पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जिला खनन पदाधिकारी को माइनिंग कार्यों से संबंधित मैनेजमेंट प्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, जिसमें सभी पत्थर लीज होल्डरों , क्रशरों,चिमनी ( ईट भट्ठा) की सूची एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण पार्षद से मिली एनओसी की सूची संलग्न हो। जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त द्वारा बैठक में अनुपस्थित सदस्यों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिए संबंधित विभाग को दिए गए ।
Also Read:-Deoghar News :जिले में अवैध खनन से जुड़ी शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई:- उपायुक्त
ज्ञात हो कि उपायुक्त के द्वारा पूर्व मे दिए गए निर्देश के आलोक मे ध्वनि प्रदूषण में नियंत्रण लाने हेतु जिले में चलाए जा रहे वाहनों में लगे प्रेशर हार्न और रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर उपयोग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। यह बात दीगर है की उपायुक्त का यह आदेश महज कागज तक सिमटा हुआ है।
Also Read-Godda News :440 बोल्ट बिजली का तार गिरने से बाल बाल बचे लोग
ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण हेतु निर्धारित अवधि में 65 डेसीबल से अधिक मात्रा में आवाज ना की जाए इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि ध्वनि प्रदूषण को जिले में नियंत्रित किया जा सके।मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, पुलिस उपाधीक्षक( हेड क्वार्टर) कामेश्वर प्रसाद सिंह , जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी, एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Also Read-Godda News: पथरगामा में महिला से 20 हजार रुपए की छिनतई