Godda News:बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही – गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह को ले उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को चेताया
बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही
– गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह को ले उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को चेताया
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी ने गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की सोमवार को समीक्षा की। जिले में 18 जून से 24 जून तक सर्वे संचालित किए जाएंगे।
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि गहन जन स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनके द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों के एमओआईसी अपने अपने कार्यों को ध्यान में रखते हुए इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
Also Read:-Godda News: बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को पुलिस ने चेताया
उपायुक्त ने कहा किअक्सर देखा गया है कि प्रखंडों के एमओआईसी के द्वारा उत्तम कार्य करने के बावजूद निचले दर्जे के कर्मचारी कार्यों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। गहन जन स्वास्थ सर्वे सप्ताह के अंतर्गत सहिया ,एएनएम एवं सीएचओ की मदद ली जा रही है । अतः सभी मिलकर कार्यों को गंभीरतापूर्वक लें।कार्यक्रम की शुरुआत 18 जून से की जा रही है ।
Also Read-Godda News: हाथी का सफेद दांत सिद्ध हो रहा है झखरा स्वास्थ्य उप केंद्र
जागरूकता अभियान एवं जन स्वास्थ्य सर्वे व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से गांवों एवं शहरों में बैनर, पोस्टर एवं माइकिंग की जाएगी। ख्याल रहें कि स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनकर एवंं समाजिक दूरी बनाते हुए कार्यों को सावधानी पूर्वक किए जाए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि 19 जून को जिले में सर्वे कराया जाएगा एवं अभियान सप्ताह के दौरान प्रत्येक घर का भ्रमण कर टीम सर्वे करेगी।
जिले में 22 जून से 24 जून तक जांच प्रक्रिया चलेगी , जिसके अंतर्गत उच्च रक्तचाप , डायबिटीज, सांस संबंधी समस्या ,लीवर की समस्या, मुंह का कैंसर ,कुष्ठ रोग, अत्यधिक मोटापा ,की जांच की जाएगी । 25 जून को संबंधित विभाग के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उपायुक्त के समक्ष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए एवं कार्य की रूपरेखा के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
Also Read:Godda News:ओबीसी समुदाय का कराया जाए जातिगत जनगणना
सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि अभियान सप्ताह का प्रतिवेदन बीपीएम ,बीडीएम सभी को समन्वय करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को 26 जून तक सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी संलग्न करें।शहरी क्षेत्र के लिए सर्वे का कार्यभार की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की होगी एवं जहां शहरी सहिया की नियुक्ति है वहां यह उनका सहयोग करेंगे।
Also Read:-Godda News: ध्वनि प्रदूषण को करें नियंत्रित: डीसी