रविवार को हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार के निर्देश पर एएसआई संचु उराव ने मिल्की चौक, हनवारा, कोयला,परसा में लोगों को मास्क का वितरण किया। लगे हाथों मोटरसाइकिल चालक, टेम्पू चालक एवं ट्रक चालक आदि को अपने हाथों से मास्क का वितरण किया। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना मास्क का कोई नहीं चलें । बिना मास्क का पकड़े जाने पर क़ानूनी कारवाई की जाएगी। साथ ही साथ सीमावर्ती क्षेत्र बिहार से आने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाकर बाजार आने की हिदायत दी और कहा कि बिहार से हनवारा बाजार आए तो बिना मास्क लगाकर नहीं आएं, अन्यथा पकड़े जाने पर लॉकडाउन उलंघन का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वहीँ क्षेत्र के सभी दुकानदारों से अनुरोध किया कि मास्क लगाकर दुकान पर बैठें एवं बिना मास्क लगाकर आए ग्राहक को कोई सामग्री नहीं दें और मास्क लगाकर आने को कहें।