Godda News: लद्दाख जाने के इच्छुक श्रमिकों का निबंधन जारी
लद्दाख जाने के इच्छुक श्रमिकों का निबंधन जारी
गोड्डा।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सीमा सड़क संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र में जारी निर्माण कार्यों के लिए श्रमिकों का निबंधन कार्य जारी है। राज्य सरकार की सहमति से दुमका से लद्दाख के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है। पहली ट्रेन शुक्रवार को दुमका से लद्दाख के लिए रवाना हुई, जिसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 16,20,24 एवं 28 जून को भी दुमका से लद्दाख के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी।
Also Read:-Godda News: लद्दाख जाने वाले श्रमिकों का निबंधन जारी
उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार से सभी प्रखंडों में प्रवासी श्रमिकों के निबंधन हेतु श्रम विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में क्षेत्र के वैसे श्रमिक, जो बीआरओ अर्थात सीमा सड़क संगठन के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों यथा लेह, लद्दाख, जम्मू कश्मीर आदि क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कार्य में इच्छुक हैं, वे श्रमिक निबंधन करा सकते हैं।
Also Read:-Godda News:ऋतुराज ने कम समय में ही छोड़ी कार्यकुशलता की अमिट छाप: डीडीसी