बसंतराय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पदस्थापित करे सरकार
– कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने विधायक इरफान अंसारी को मांग पत्र सौंप कर बसंतराय में चिकित्सक पदस्थापित कराने का किया आग्रह बसंतराय से कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय । प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई वर्षों से एक भी चिकित्सक नहीं रहने के कारण यहां के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस गंभीर समस्या के मद्दे नजर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को इस समस्या के समाधान के लिए पत्र सौंपकर अबिलंब बसंतराय में दो चिकित्सक को बहाल कराने का आग्रह किया है।
जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि उनकी मांगों पर विधायक अंसारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस समस्या का निदान करने के लिए पत्र लिखकर बसंतराय में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की बात कही । साथ ही विधायक ने सिविल सर्जन, गोड्डा को दूरभाष पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो दिनों में चिकित्सकों को बसंतराय उप स्वास्थ्य केंद्र में भेजने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि 80 हजार से भी अधिक आबादी वाला बसंतराय प्रखंड जिले के अत्यंत पिछड़े इलाके में आता है।
कई वर्षों से चिकित्सकों के बिना अस्पताल अपनी प्रासंगिकता खोता जा रहा है । इलाके के लोग लोग झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने पर मजबूर हैं।फलस्वरूप प्रखंड के मरीजों को इलाज के लिए 40 किलोमीटर दूर गोड्डा सदर अस्पताल के लिए भाग दौड़ करना पड़ता है ।
मामले पर बसंतराय प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि चिकित्सक महमूद आलम की नियुक्ति बसंतराय प्रखंड के हॉस्पिटल में की गई है इसके लिए विधायक इरफान अंसारी बधाई के पात्र हैं।