Godda News: मेहरमा में बिना माइनिंग चालान वाले 7 वाहन जब्त

मेहरमा में बिना माइनिंग चालान वाले 7 वाहन जब्त
– पुलिस की कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप
– दलाल काट रहे थाना का चक्कर

मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के भगैया- पिरोजपुर सड़क में प्रशासन द्वारा लोहे का बैरियर लगाकर भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है। लेकिन प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए वाहन मालिक एवं चालक ग्रामीण रास्ते होकर खनिजों का परिवहन कर रहे हैं। अवैध खनन व ओवरलोडिंग पत्थर चिप्स ढुलाई रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासनिक व्यवस्था में सेंधमारी करते हुए खनिज माफिया अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मेहरमा के थाना प्रभारी ने शुक्रवार को सुबह एक ग्रामीण मार्ग पर चल रहे पत्थर लदे 7 वाहनों को जब्त कर खनिज माफियाओं की नींद उड़ा दी है।
बताया जाता है कि साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी के तरफ से हजारों की संख्या में प्रशासन की आड़ में बिना रोक-टोक के अवैध खनन का खेल चल रहा है। इधर बाराहाट-भगैैैया सड़क में बैरियर लग जाने से वाहनों का परिचालन कम अवश्य हो गया है, लेकिन पूरी तरह थमा नहीं है। खनिज माफिया ग्रामीण रास्ते होकर अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश के निर्देश पर शुक्रवार को अहले सुबह मेहरमा थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे के नेतृत्व में टास्क फोर्स के द्वारा मैनाचक- कसबा मुख्य सड़क से पत्थर चिप्स से लदा सात ट्रक जब्त किया गया। जब्त वाहनों को थाना परिसर में रखा गया है।
साथ ही थाना प्रभारी के द्वारा वाहनों से संबंधित कागजात एवं आगे की कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित किया गया है। इधर मेहरमा पुलिस की कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

दूसरी तरफ ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर विभागीय कर्मी व स्थानीय पुलिस की मदद से ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध छापेमारी की गई जिसके दौरान ठाकुरगंगटी- चांदा मुख्य सड़क से पत्थर चिप्स से लदा 9वाहन जप्त किया गया। साथ ही साथ सभी वाहनों के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू ने माइनिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर परिवहन विभाग व खनन विभाग की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?