गोड्डा को निर्बाध बिजली की संभावना बढ़ी -श्रीपुर ग्रिड में ऑनलाइन किया गया चार्ज
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट पथरगामा। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो गोड्डा को अब 24 घंटे में 20 से 22 घंटा तक बिजली आपूर्ति होने लगेगी। इसके लिए पथरगामा प्रखंड के श्रीपुर लकड़ा पहाड़ी स्थित 220/132/33 के ग्रिड सब स्टेशन से शुक्रवार को 33 केवी गोड्डा सर्किट एक लाईन सफलतापूर्वक चार्ज किया गया। ग्रिड में वरीय प्रबंधक राम उचित प्रसाद सिंह की उपस्थिति में पूजन के बाद गोड्डा लाइन को चार्ज किया गया। इस मौके पर कनीय प्रबंधक अरविंद कुमार, ग्रिड प्रबंधक बादल हेंब्रम, ऑपरेटर गौरव कुमार, मुकेश सिंह, सुरेश भगत, जितेंद्र सिंह, नंदू भगत मौजूद थे।
वरीय प्रबंधक राम उचित प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्रिड ट्रांसमिशन लाईन से 24 घंटे बिजली वितरण को दिया जा रहा है। ग्रिड से लाईन नहीं काटी जाती है। लोगों को अब 24 घंटे लाईन मिल रहा है। बिजली की जो भी कटौती होती है उसकी जवाबदेही बिजली वितरण की है।