Deoghar News: तालियों और फूलों से दी गयी पांचों मरीजों को अस्पताल से विदाई – कोरोना संक्रमित पांचों मरीजों ने जीत ली कोरोना से जंगः- उपायुक्त

-तालियों और फूलों से दी गयी पांचों मरीजों को अस्पताल से विदाई
– कोरोना संक्रमित पांचों मरीजों ने जीत ली कोरोना से जंगः- उपायुक्त
– का उपयोग, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई पर दे विशेष रूप से ध्यान- उपायुक्त

Deoghar
देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत कोरोना संक्रमित पांचों मरीजों की सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात बिलकुल सामान्य पायी गयी है। इसके उपरांत आज 12जून को पांचों मरीजों को संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र दिया गया। जिसके पश्चात सभी मरीजों को माँ ललिता अस्पताल से छुट्टी दी गयी, अब ये बिलकुल स्वस्थ हैं, जो कि हम सभी के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है।

Also Read-Deoghar News: बाहर से आने वाले देवघर जिला के श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताः उपायुक्त

इस मौके पर वरीय अधिकारियों व डॉक्टर मनीष, डॉक्टर विधु द्वारा तालियां बजाकर मरीजों को विदाई दी गयी। साथ ही चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज पर फूल बरसाकर
अस्पताल से दोनों मरीजों को उनके गंतव्य स्थान तक एम्बूलेंस के द्वारा पहुंचाया गया।

Also Read-Godda News: लद्दाख जाने वाले श्रमिकों का निबंधन जारी

इसको लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि पिछले दिनों इन पांचों मरीजों की रिपोर्ट पोजेटिव प्राप्त हुई थी। इलाज के क्रम में पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरान्त एहितयात और सुरक्षा के तौर पर मरीजों के सैंपल को दूसरी बार जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है एवं ये पूर्णतः स्वस्थ पाए गए। ऐसे में किसी को भी इससे पैनिक होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Also Read-Deoghar News: एम्स के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

इसके अलावे सबसे महत्वपूर्ण और हम सभी के लिए ये खुशी की बात है कि ये पांचों मरीज कोरोना नामक इस जंग का डट कर सामना करते हुए इस पर जीत हासिल की है और आज वे बिलकुल स्वस्थ व सुरक्षित हैं। आशा है कि इसी प्रकार आज संक्रमित पाये गये अन्य दो मरीज भी कोरोना नामक इस महामारी को हराकर जल्दी स्वस्थ हो जाएं।

Also Read-Deoghar News: करौं प्रखंड संक्रमित मरीज को किया गया आइसोलेट 

डिस्चार्ज होने के बाद पांचों मरीज ने चिकित्सकों की टीम को बताया भगवान का रूप

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पांचों मरीजो ने बताया कि अस्पताल में उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा गया। अच्छे खाने के साथ अच्छा व्यवहार भी किया गया। यह भी बताया कि कोरोना एक भयंकर बीमारी है। कोरोना संक्रमण को हराया जा सकता है, जैसा हमने किया। बस हिम्मत बनाये रखे, डाॅक्टरों के निर्देशों का पालन करें। इसके अलावे इससे बचने के लिये लोगो को सरकार के आदेशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहे तभी आप कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बच सकते है।

 सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम का धन्यवाद- उपायुक्त

इस दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय ने माँ ललिता हॉस्पिटल के प्रबंधक, चिकित्सकों की टीम के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजायी करते हुए आभार प्रकट किया। साथ ही कोरोना के इस जंग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे सभी कोरोनो वारियर्स का धन्यवाद और अभिनन्दन किया गया।

Also Read-Godda News: वार्ड नंबर 12 के पार्षद ने बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को फ्री में बांटे सेनेटरी नैपकिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?