Godda News:डीएमएफटी फंड से सरकारी क्वारांटीन केंद्रों पर हो रही व्यवस्था
डीएमएफटी फंड से सरकारी क्वारांटीन केंद्रों पर हो रही व्यवस्था
गोड्डा।
उपायुक्त किरण पासी के निर्देशानुसार कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए डीएमएफटी फंड से क्वॉरेंटाइन सेंटर में विभिन्न सामग्रियों का सहयोग किया जा रहा है । अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों एवं प्रवासी मजदूरों के द्वारा जिले में लगातार वापसी हो रही है। जिसमें अत्यधिक संख्या में पुरुष, महिलाएं, बच्चे एवं बच्चियों के साथ ही छात्र एवं छात्राएं भी आ रहे हैं । उनमें से बहुत से लोग रेड जोन से आ रहे हैं ।
Also Read:-GODDA NEWS : भगैया-बाराहाट मुख्य सड़क पर भारी वाहनों के परिचालन पर लगी रोक
उनको सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखना अति आवश्यक है ।ऐसे मे जिले के डीएमएफटी फंड की राशि से क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेड , गद्दा ,चादर एवं इससे संबंधित अन्य सामग्री का क्रय कर डीएमएफटी फंड से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उपयुक्त सामग्री के चयन के उपरांत इसका भुगतान डीएमएफटी फंड से किए जा रहे हैं। साथ ही साथ हैंड सैनिटाइजर ,ग्लव्स, मास्क,पीपीई कीट, थर्मल स्केनर एवं सोडियम हाइपोक्लोराइट भी प्रदान किए जा रहे हैं। क्वॉरेंटाइन सेंटर में 100 पीस थर्मल स्कैनर एवं इसके लिए 1000 बैटरी का क्रय डीएमएफटी फंड किया गया है।
जिले में वेंटिलेटर की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार से मार्गदर्शन प्राप्त कर उनके लिए लिए अनुमोदित फॉर्म से डीएमएफटी फंड के द्वारा क्रय किया गया है। इसी प्रकार की कई तरह के कार्य जिले में डीएमएफटी फंड के द्वारा कराए जा रहे हैं जो जिले के लिए एक अहम योगदान है एवं कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु ऐसी विकट परिस्थितियों में डीएमएफटी जिले के लिए कारगर साबित हो रहे हैं।
Also Read:-