अब बिहार की सियासत में नई तस्वीर देखने को मिल रही है. बिहार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने आज बिहार भर में अभियान चलाकर गृहमंत्री अमित शाह के नाम हजारों पोस्टकार्ड लिखकर उनके पते पर भेजा है.
पोस्टकार्ड के जरिये चलाया माफी मागों अभियान
बिहार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाया और कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड पर माफी मांगने की अपील की है. सदाकत आश्रम में ही एक पोस्टल बॉक्स रखा गया, जिसमें कार्यकर्ताओ ने अपने – अपने पोस्टकार्ड डाले. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार पैकेज के नाम पर बिहार को ठगा है. प्रवासी मजदूरों के नाम पर राजनीति की गई, इसलिए सभी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टकार्ड पर माफी मांगने की अपील करते हुए उनके पते पर हजारों पोस्टकार्ड भेज रहे हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस को बताया हवाबाज
यूथ कांग्रेस के पोस्टकार्ड सियासत पर बीजेपी ने हमला बोलते हुए हवाबाजी पार्टी बताया है. बीजेपी नेता रंजन पटेल ने कहा कि जरूरत के समय कांग्रेस जमीन पर कहीं नहीं दिखती, बस मीडिया में बने रहने के लिए कलाबाजी करती रहती है. प्रवासी मजदूरों को कितनी मदद मिली है, इसे देखने के लिए कांग्रेस नेताओं को जमीन पर उतरना चाहिए.