Deoghar News: एम्स के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
– एम्स के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
– उपायुक्त ने देवीपुर प्रखण्ड स्थित प्लास्टिक पार्क का किया निरीक्षण
– प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के उद्देश्य से इन निर्माण कार्यों से जल्द जोड़ा जायेगाः- उपायुक्त
Deoghar
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय ने देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत चल रहे एम्स के कार्यो का अवलोकन कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि लोगों को जल्द एम्स की सुविधा का लाभ मिल सके। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने एम्स के निर्माण कार्यों की प्रगति व वर्तमान में किये गए व्यवस्थाओं से अवगत हुई।
Also Read-Deoghar News:मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
अवलोकन के क्रम में उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि चल रहे सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें। सबसे महत्वपूर्ण है कि संबंधित सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करें। तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा एम्स के चाहरदीवारी के घेराबंदी, घेराबंदी हेतु अंतिम बिन्दू का सीमांकन के निर्माण कार्य आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि इन कार्यों में जो समस्याएँ आ रही है, उसका संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द समाधान करा लें, ताकि तय समय पर कार्यों को पूर्ण किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वर्तमान में कार्य कर रहे श्रमिकों को साफ-सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करे, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
Also Read-देवघर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्लास्टिक पार्क के निर्माण में लायें तेजीः उपायुक्त….*
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय ने देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत प्लास्टिक पार्क का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों व चाहरदीवारी निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि चल रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण करें।
साथ हीं बचे हुए चाहरदीवारी के कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण करें। इस दौरान उपायुक्त ने प्रशासनिक भवन व लैब निर्माण कार्य का निरीक्षण् कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।साथ हीं प्लास्टिक पार्क के अंदर पीसीसी सड़क निमार्ण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
Also Read-Deoghar News:-मास्क व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने में हम सभी की समझदारीः-उपायुक्त
हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगारः उपायुक्त….*
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि प्लास्टिक पार्क शुरू हो जाने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावे प्लास्टिक पार्क में घरेलू उपयोग के प्लास्टिक सामान बनाए जाएंगे। साथ हीं ऑटोमोबाइल और टेलीकम्युनिकेशन उद्योग में उपयोग होने वाले प्लास्टिक सामान भी पार्क के प्लांट में बनेंगे। इससे जिलें व राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ उद्यमी भी लाभान्वित होंगे।
Also Read-गोड्डा News: बालू के अवैध परिवहन पर रोकथाम के लिए बनाया गया चेक नाका
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवीपुर, अंचलाधिकारी, देवीपुर व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।
Team Samacharaajtak(Deoghar)