बसंतराय । प्रखंड के बसखोरिया ग्राम में बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत एक एकड़ में आम बागवानी योजना का शुभारंभ सहायक अभियंता नफीश हैदर ने गड्ढा खोदकर सोमवार को किया। इस अवसर पर उपस्थित मजदूरों को सहायक अभियंता ने कहा कि आम बागवानी किसान को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है। मनरेगा के तहत होने वाले बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी का लाभ लाभुक किसान अधिक से अधिक उठाएं। जिससे प्रखंड क्षेत्र में रोजगार सृजन के साथ साथ पलायन पर रोक लग सके। मौके पर उपस्थित आम बागवानी के लाभुक किसानों को बीपीओ उज्ज्वल कुमार, पंचायत सचिव रूपेश शर्मा, रोजगार सेवक शमीम अख्तर द्वारा आम बागवानी की तकनीकी, वृक्षारोपण की दूरी, गड्ढे की गहराई सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गयी।मौके पर उपस्थित बाघा कोल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंभू मांझी ने कहा कि इस योजना मजदूरों का पलायन रुकेगा।