Godda News:पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों की बैठक में दिया निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ, इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों की बैठक में दिया निर्देश

गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा: पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने एसडीपीओ, डीएसपी, इंसपेक्टरों तथा सभी थाना प्रभारी के साथ मीटिंग कर अवैध उत्खनन की रोकथाम एवं विधि व्यवस्था ड्यूटी को दुरुस्त करने हेतु बारीकी से चर्चा कर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके द्वारा बताया गया चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा अवैध खनन एवं ट्रकों की परिचालन पर रोक लगाई जाए । जिले में अनलॉक 1.0 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए।

एसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से भयमुक्त होकर जिले में सुकून भरी जिंदगी जिलेवासी जी सकें ,जिसके लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे मुस्तैद है । उनके द्वारा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले की जनता को संदेश दिए गए कि बिना मास्क पहने कभी भी बाहर नहीं निकले। इनके लिए पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकांश लोग जागरूक भी हुए हैं परंतु प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह उनके द्वारा दी गई। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए लोग बाहर में हाट बाजार में सामानों अथवा अन्य वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। ताकि कोरोना जैसे भयानक संक्रमण से बचा जा सके।

ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में धारा 144 लागू है।अतः धारा 144 का अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाए । अवैध वाहनों की रोक के लिए उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि निऱंतर जांच प्रक्रिया चालू रखें ताकि बालू एवं स्टोन चिप्स के अवैध परिचालन पर रोक लगाई जा सके ।लोग बेवजह सड़कों पर घूमते रहते हैं उनपर निगरानी रखी जाएं। पुलिस प्रशासन के द्वारा विभिन्न चेक पोस्ट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश के द्वारा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को निर्देशित किए गए हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं बचें एवं जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने मे सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?