किसानों को समय पर बीज, खाद एवं खेतों तक पानी पहुंचाने की हो समुचित व्यवस्था

किसानों को समय पर बीज, खाद एवं खेतों तक पानी पहुंचाने की हो समुचित व्यवस्था

– विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री से की मुलाकात, दिया ज्ञापन

गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट

गोड्डा।

महागामा की कांग्रेसी विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बुधवार को रांची में सूबे के कृषि एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने किसानों को समय पर बीज एवं खाद उपलब्ध कराने एवं खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

Also Read-’’पानी रोको-पौधा रोपो” अभियान की शुरूआत गोड्डा।

इस संबंध में विधायक श्रीमती सिंह ने कृषि मंत्री को एक ज्ञापन भी समर्पित किया। ज्ञापन में उल्लेख है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है जिससे निपटने के लिए खेती में असीम संभावना है। महागामा सहित पूरे राज्य में खेती के लिए सिंचाई का प्रबंध नहीं होने के कारण झारखंड बनने के 19 वर्षों बाद भी बाद भी किसान मौसमी खेती पर निर्भर है।

ALSO READ:-कलाप्रेमियों ने दी वाहिद खान को श्रद्धांजलि

विधायक ने लिखा है कि कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन के दौर में लाखों प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों में लौट बुक है। उनके सामने रोजगार की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप लेती रही है नगदी फसल के उत्पादन एवं मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को हर येत में पानी पहुंचाने के लिए तालाब, लिपट इरिगेशन, ड्रिप इरिगेशन , नलकूप या अन्य कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है, लेकिन पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है। पानी की समस्या को हल करने के लिए आ तथा डिप बोरिंग में इरिगेशन हेतु जरेडा से समन्वय बनाकर सोलर सिस्टम उपलब्ध कराने से किसानों के खेतों में निर्बाध पानी पहुंचाने में सहायक होगा तथा किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे।

ALSO READ:-किसानों को समय पर बीज, खाद एवं खेतों तक पानी पहुंचाने की हो समुचित व्यवस्था

विधायक के अनुसार, मानसून दस्तक देने वाला है। राज्य के किसान खाद एवं बीज के लिए सरकार से आशा लगाये बैठे हैं। सरकारी प्रक्रिया का निष्पादन अविलम्ब हो जाने तथा समय पर खाद, बीज की सहायता प्राप्त हो जाने से किसानों के बीच ऊर्जा का संचार गोगा।

ALSO READ:-देवघर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण 

उन्होंने कृषि मंत्री से कहा है कि गो पालन, मछली पालन, सूअर पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन, मधुमक्खी पालन में राज्य के युवाओं को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण तथा सरकारी सुविधा देने से राज्य के युवाओं में रोजगार का अफसर खुलेगा तथा पलायन रुकेगा। विधायक ने कृषि मंत्री से वर्णित तथ्यों के आलोक में समुचित कार्यवाही करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?