नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा है मनरेगा का कार्य – अधिकतर योजना स्थल पर नहीं लगाया गया है बोर्ड – मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट मेहरमा । मेहरमा प्रखंड के सिघाडी़ पंचायत स्थित बोरमा गांव में चल रहे मनरेगा योजना के तहत कुआं निर्माण में खुलेआम ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है । जबकि बताया जाता है कि मनरेगा योजना में किसी भी तरह का कोई मशीन उपयोग नहीं किया जाना है। लेकिन सरकार के तमाम निर्देशों को ताक पर रखकर मनरेगा योजना का कार्य कराया जा रहा है। दूसरी तरफ कई पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना के कार्यों में घटिया क्वालिटी का ईट लगाया जा रहा है। साथ ही अधिकतर योजना स्थल पर योजना से संबंधित प्राक्कलित राशि का कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है, जो सरकारी मापदंड के विपरीत है। इस संबंध में महागामा अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने बताया कि हमे जानकारी नहीं है। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजना का कार्य शुरू होने के पूर्व योजना स्थल पर बोर्ड लगाने एवं सरकार के द्वारा दिए गए सभी मापदंडों का पालन कराते हुए कार्य शुरू करने का आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।