दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने 50000 नगदी पर किया हाथ साफ
दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने 50000 नगदी पर किया हाथ साफ
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
रविवार देर रात को हनवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हसन करहरिया पंचायत के अब्दुल्लाह चौक स्थित अयान स्टोर से चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान की दीवार में सेंधमारी करते हुए 50 हजार रुपये की नकदी उड़ा लिया।पीड़ित दुकानदार आफताब आलम ने बताया कि रविवार शाम को अपने दुकान को पूरी तरह बंद करने के बाद अपने घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान की दीवार में चोरों द्वारा एक बड़ा छेद किया गया है और लॉकर टेबल पर रखा हुआ था ।
Also Read:-गोड्डा का कोरोना संबंधी मेडिकल बुलेटिन – सैंपल कलेक्शन 986 का
काफी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। दुकान की ऐसी हालत देख उसके होश फाख्ता हो गए।उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया।
पीड़ित दुकानदार आफताब ने पुलिस को बताया कि चोरों ने दुकान से 50 हजार रुपये की नकदी ले लिया है।लेकिन दुकान में महंगा और सामान था, वह नही लिया है।उन्होंने बताया कि दो तीन दिन पहले से ही दुकान खोला करते थे।जबसे लॉकडाउन लगा था दुकान बंद रहने के कारण परिवार को चलाने में काफी दिक्कते हो गई थी।
Also Read:-’’पानी रोको-पौधा रोपो” अभियान की शुरूआत गोड्डा।