कोरका में पोखर में डूबने से वृद्धा की मौत

कोरका में पोखर में डूबने से वृद्धा की मौत
पथरगामा से नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
सोमवार को कोरका ग्राम में एक पोखर में नहाने के दौरान डूबने से 70 वर्षीय वृद्धा बाजो देवी की मौत हो गई। पोखर में डूबने की सूचना पर वृद्धा को पोखर से निकला गया, लेकिन तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मोसमात बाजो देवी की एक पुत्री है। उसके पति की मौत पूर्व में ही हो गई है। वह अपने मायके कोरका मे रहती थी। मोसमात बाजो को एक लड़की है, जिसकी शादी बिहार प्रांत के बांका जिला अंतर्गत लखपुरा लोहंडिया ग्राम में हुई है। मृतका के भाई छगु रविदास ने बताया कि प्रतिदिन की भांति आज भी उसकी बहन स्नान करने के लिए घर से सुबह 8 बजे निकल कर पोखर गई हुई थी। बहन को पोखर से नहा कर आने में देर होते ही उसने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच पोखर स्नान करने गई एक महिला ने पोखर मे तैरता हुआ शव को देखकर चिल्लाने लगी । महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इस आशय की सूचना पंचायत के मुखिया को दी गई। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि शेखर मंडल ने पहुंचकर पानी में तैरता शव को निकलवा कर पोखर के सीढी पर रखा। शव को पोखर से निकालने के क्रम में ग्रामीणों ने पोखर में डूबे हुए महिला की पहचान कोरका ग्राम निवासी छगु रविदास की बहन मोसमात बाजो के रूप में की गई। अपनी बहन के पोखर में डूबने की खबर सुनते ही उसका भाई वहां आया और फूट-फूट कर रोने लगा । अपने बहन के मौत की सूचना अपने भगिनी मीरा देवी लखपुरा लोहंडिया ग्राम निवासी को दिया। अपनी मां की मौत की सूचना सुनते ही पुत्री मीरा देवी कोरका ग्राम पहुंची। अपनी मां के शव को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी। क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि कोरका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेखर मंडल में बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध मोसमात बाजो पंचायत भवन के सामने पोखर में स्नान करने के लिए आई हुई थी। स्नान करने के क्रम में पोखर में बने सीढी से फिसल कर पोखर में गिर जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। बताया कि जिस वक्त मोसमात बाजो स्नान करने अकेले गई हुई थी। बताया कि इस आशय की सूचना अंचलाधिकारी पथरगामा को दे दी गई है। साथ ही थाना को भी सूचना दी गई है। इधर मखिया ने अपनी ओर से दाह संस्कार के लिए कुछ राशि के अलावा अन्य सामग्री भी राहत के तौर पर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?