बलिया में हत्या के बाद तनाव -पांच थाना की पुलिस गांव में कर रही कैंप – अनुपम शर्मा हत्याकांड में 12 लोग नामजद अभियुक्त
बलिया में हत्या के बाद तनाव
-पांच थाना की पुलिस गांव में कर रही कैंप
– अनुपम शर्मा हत्याकांड में 12 लोग नामजद अभियुक्त
मेहरमा से विजय कुमार की रिपोर्ट
मेहरमा ।
बलबड्डा थाना क्षेत्र के बलिया गांव मे रविवार को अनुपम शर्मा (28) नामक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के खिलाफ गांव में तनाव गहरा गया है । पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तनाव को नियंत्रित करने के लिए पांच थाना की पुलिस गांव में कैंप कर रही है।
Also Read-प्लस टू विद्यालय गोड्डा में शांति व सोहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन
मिली जानकारी के अनुसार, पुराने रंजिश को लेकर बलिया गांव के निवासी अनुपम शर्मा को स्थानीय गांव के कुछ लोगों ने घेरकर पीट पीट कर मार डाला। बताया जाता है कि मृतक शर्मा की कुछ दिनों पूर्व गांव के एक अपराधी किस्म के व्यक्ति से खाने पीने को लेकर आपसी विवाद हुआ था। जिस पर दोनो ने एक दुसरे के विरुद्ध बलबड्डा थाना मे प्राथमिकी दर्ज करवाया था।
Also Read:-भागलपुर के बदले दरभंगा में उतार कर बस चालक ने गोड्डा के प्रवासी श्रमिकों से किया छल
रविवार के सुबह करीब 7.30 बजे अनुपम शर्मा एवं गांव के ही गंगा शर्मा के साथ बढ़ई का काम करने ललमटिया जा रहा था। उसी दौरान बलिया- ललमटिया मुख्य मार्ग पर दूसरे पक्ष के लोग घात लगाये बैठा था। शर्मा को घेर कर आरोपियों ने लाठी ,डंडा, लोहे की रड़ से हमला कर दिया और मार पीट कर अधमरा कर दिया दिया।
जब ग्रामीणों एवं परिजनों को पता चला तो घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह को दिया।
Also Read-हॉकी गोड्डा ने दी बलबीर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घायल शर्मा को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहरमा इलाज के लिए लाया गया, जहां डाक्टर अजय कुमार तिवारी के द्रारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के गोड्डा रेफर कर दिया गया। गोड्डा ले जाने के क्रम में पथरगामा एवं गाधीग्राम के बीच शर्मा की मृत्यु हो गई।
Also Read:-हिंदी पत्रकारिता दिवस पर भाजपा ने किया पत्रकारों का सम्मान
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश को मिलते ही पांच थानों की पुलिस घटना स्थल भेज दिया गया। मेहरमा, बलबड्डा, महागामा, ललमटिया, हनवारा की पुलिस ने गांव पहुंचकर तनाव को शांत किया । पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है। फिलवक्त दो दर्जनो से अधिक पुरूष एव महिला पुलिस बल गांव में तैनात है। मृतक के भाभी वीणा देवी के फर्द बयान पर 12 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। नामजद दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है।मौके पर महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी, महागामा प्रभाग के इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, मेहरमा प्रभाग के इंस्पेक्टर आर के तिवारी, बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह, ललमटिया थाना प्रभारी जावेद अहमद, मेहरमा थाना प्रभारी ललित कुमार पाण्डेय, हनवारा थाना प्रभारी आदि पुलिस बल मौजूद थे।
Also Read:-नितेश मिश्रा के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित