प्रवासी श्रमिकों के बीच किया गया रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण
प्रवासी श्रमिकों के बीच किया गया रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण
पथरगामा। संवाददाता
भारत सरकार, झारखंड सरकार एवं आयुष निदेशालय के आदेशानुसार गोड्डा सिविल सर्जन एवं चिकित्सा प्रभारी के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में सभी क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच होमियोपैथी दवा आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण किया गया। सभी मजदूरों के जांच के बाद प्रिवेंटिव आयोजन के तहत होमियोपैथिक आर्सेनिक अलबम 30 की दवा मजदूरों को दी गई।
Also Read-नितेश मिश्रा के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित